आशुतोष हत्याकाण्ड को लेकर आगे आये व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल

अभी भी भयभीत है पीड़ित परिवार: अनवारूल हक, संजीव साहू

जौनपुर। जन सूचना अधिकार जैसे हथियार से तमाम माफियाओं की रीढ़ तोड़ने वाले आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को लेकर व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल परिजनों के साथ खड़े हो गये हैं। बुधवार को शाहगंज स्थित श्री श्रीवास्तव के आवास पर अपने दल के साथ पहुंचे श्री जायसवाल से मृतक के भाई संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी सही हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। इस पर व्यापारी नेता श्री जायसवाल ने कहा कि आशुतोष के पूरे परिवार के साथ मेरे साथ पूरा व्यापारी समाज खड़ा है। जहां भी आवश्यकता है, मैं पूरी टीम के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा चिंहित किये गये मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये मैं जौनपुर से लेकर लखनऊ तक सड़क पर उतरने को तैयार हूं। इसी क्रम में व्यापारी नेता अनवारूल हक गुड्डू एवं संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि पीड़ित परिवार आज भी भयभीत है। उसे पुलिस प्रशासन द्वारा जो मदद व न्याय मिलना चाहिये था, वह अभी तक नहीं मिल पा रहा है। साथ ही व्यापारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जिला प्रशासन एवं शासन से मिलकर इस हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेगा। इस अवसर पर पीड़ित परिवार के साथ व्यापारी समाज के काफी लोग मौजूद रहे।

Related

धर्म दर्शन 1014896038075607381

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item