उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मण्डल वाराणसी की महत्वपूर्ण बैठक वाराणसी में पूर्व शिक्षक विधायक के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 28 जून की प्रांतीय कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 9 नवम्बर के आदेश से सेवा से हटाए गए तदर्थ शिक्षकों की पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में बहाली तथा पूर्ण वेतन, आठवें वेतन आयोग का गठन, विषय विशेषज्ञ को पुरानी पेंशन का लाभ देने सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र के क्रियान्वयन के लिए चलाई जाने वाले आंदोलन के बारे में जरूरी निर्णय किये गये। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने बताया कि संगठन मंडल में 3 से 14 जुलाई तक विभिन्न विद्यालयों में जनपदीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में टोलियां के माध्यम से संपर्क करेगा तथा आंदोलन के लिए शिक्षकों को जागरूक करेगा। मांगों का पूरा कराने के लिए संगठन 18, 19 और 20 जुलाई को प्रदेश के प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम दिन में 2 बजे से 5 बजे तक चलाएगा। 20 जुलाई को प्रमुख सचिव तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से दिया जाएगा। संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के दिन देश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम किया जाएगा। समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि प्रदेश स्तर पर भी धरना कार्यक्रम को सितंबर में चलाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार यदि शिक्षक मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता से हमारे पक्ष में निर्णय नहीं लिया तो 2 दिसंबर से उत्तर  प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जेल भरो आन्दोलन चलाएगा। यह आंदोलन मांगों को पूरा होने तक जारी रहेगा। संगठन ने प्रदेश कैबिनेट बैठक में तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर रखे जाने संबंधी प्रस्ताव का विरोध किया तथा शिक्षकों को पूर्णकालिक मानते हुए 2000 तक के सभी शिक्षकों को विनियमित करने की मांग की जिसके संबंध में 22 मार्च 2016 का आदेश अधिनियमित है। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह, मंत्री सत्येंद्र सिंह, जौनपुर जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, वाराणसी अध्यक्ष दिनेश सिंह, मंत्री अरविंद कुमार, चंदौली जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह, मंत्री विनोद प्रजापति, गाजीपुर जिलाध्यक्ष हरिकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सभी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शैक्षिक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related

डाक्टर 2956274854293924121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item