समन्वित कृषि प्रणाली से लाभ के लिए करे खेती
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_923.html
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा बुधवार को विकास खण्ड बक्शा एवं सिकरारा परिसर में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें समन्वित कृषि प्रणाली द्वारा किसानों की आय दूनी करने के उपाय, किसान रजिस्ट्री, फसल बीमा, एफपीओ द्वारा विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, फरीफ फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीकियो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
पशुचिकित्सा अधिकारी डा. पवन कुमार ने पशुओं के रखरखाव, संतुलित राशन, टीकाकरण आदि की जानकारी दिया। कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव सिंह ने फलों, फूलों एवं सब्जियों की तकनीकी खेती की जानकारी दिया।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने हेतु सन्तुलित खेती के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन अति आवश्यक है ताकि कृषि विविधीकरण अपनाते हुए विभिन्न स्रोतों से अपनी आय में वृद्धि कर किसान अपनी समृद्धि कर कृषि का सतत विकास कर सकते है। डा. सुरेंद्र सोनकर ने मृदा स्वास्थ्य, पौधरोपण की जानकारी दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ पीयूष त्रिपाठी तथा संचालन एडीओ एजी अनुराग सिंह ने किया। इस मौके उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेश सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश चौबे, देवराज पांडेय, लक्ष्मीशंकर, सकल नारायण पटेल, इन्दल यादव, बीटीएम यशवंत कुमार, एटीएम दिलीप कुमार, राजकुमार, दुर्गा मौर्या, सुनीता, रेखा आदि किसान मौजूद रहे।