नहर में बहता मिला युवती का शव
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_851.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव के पास नहर में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी फूलचन्द यादव की पुत्री रागिनी (18) अपने ननिहाल सुलतानपुर जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र स्थित कलिकापुर रहती थी।वह मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे अचानक घर से कहीं चली गई। घर वाले और ननिहाल वालों के साथ घर वाले भी उसकी खोजबीन कर रहे थे। परिजनों का कहना कि रागिनी कुछ मन्द बुद्धि की थी। बुधवार को उसका शव खेतापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नहर से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त में जुट गयी। नहर में किसी युवती का शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त रागिनी के रूप में की गई। युवती के मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के अनुसार युवती मन्द बुद्धि की थी। वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। परिजनों के आग्रह पर पंचनमा कराते हुए शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।