ऑनलाइन उपस्थिति अस्वीकार : संजय सिंह
जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा ऑनलाइन उपस्थिति हम सब तभी स्वीकार करेंगे जब हमारी मांगों को शासन के जिम्मेदार लोग मानेंगे इसमें पुरानी पेंशन बहाली ,राज्य कर्मचारियों की तरह 30उपार्जित अवकाश ऑफ सी.एल द्वितीय शनिवार का अवकाश कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने यथाशीघ्र पदोन्नति करने आदि मांग शामिल है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव ने बैठक में कहा कि प्रदेश नेतृत्व व पदाधिकारी के साथ शासन स्तर पर उच्च अधिकारी गण से दो बार वार्ता की गई जिसका निस्तारण अभी तक नहीं किया गया जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
जिला कोषाध्यक्ष डॉ आशीष सिंह ने ज्ञापन कार्यक्रम में कहा डिजिटल हाजिरी आनन फाननमें लागू कर दिया गया है जब कि यह डिजिटल हाजिरी विभागीय किसी कार्यालय में लागू नहीं है जो कार्यायलयों के नजदीक ही निवास करते हैं जबकि अधिकांश शिक्षक दूरस्थ निवास करते हुए भी नियमित विद्यालय जाते हैं और उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करते हैं।
ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण तिवारी ने बैठक में कहा डिजिटल उपस्थित शिक्षकों को बदनाम करने की नियत से लागू की गई है। प्रदेश के किसी भी विभाग में ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था नहीं है फिर बेसिक में ही क्यों सरकार को शिक्षकों की मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा करना चाहिए।
ज्ञापन कार्यक्रम में श्रीमती निशा मिश्रा मिथिलेश द्विवेदी श्रीमती अमिता उपाध्याय वंदना सोनी ने भी संबोधित किया और कहा महिलाएं डिजिटल उपस्थिति का विरोध चड़बढ़कर करेंगी।
यूटा अध्यक्ष शाहगंज प्रमोद शुक्ला -अध्यक्ष सुइथाकला सरोज सिंह-अध्यक्ष केराकत प्रदीप सिंह-अध्यक्ष मड़ियाहूं अजय मिश्रा-अध्यक्ष मछली शहर आनंद सिंह-अध्यक्ष करंजाकला श्री कृष्णपांडे -अध्यक्ष वरसठी संतलाल जी -अध्यक्ष रामनगर विनोद सिंह जी -अध्यक्ष रामपुर जितेंद्र मिश्रा जी -उपाध्यक्ष राय साहब सिंह-उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मनीष यादव ने भी संबोधित किया।
प्रतिभा करने वाले सैकड़ो शिक्षक क्रमशः विजय बहादुर यादव, प्रभाकर उपाध्याय ,रजनीश सिंह, अशोक सोनकर ,डॉ विपिन मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह ,संजय सिंह ,रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह , राधे मोहन तिवारी डॉक्टर नंद कुमार मौर्य, सुभाष जी सर्वेश मिश्रा, चंद्रशेखर, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, अमित तिवारी, पद्मिनी यादव आदि लोग
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के प्रति जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने आभार ज्ञापित किया।
जय हो
जवाब देंहटाएं