शिराज-ए-हिंद की विदेशों तक है पहचान :संजय अस्थाना

 


जौनपुर। आदिगंगा गोमती पावन तटपर बसे शहर जौनपुर से शुरू विदेशों तक अपनी पहचान बनाने वाला शिराज-ए-हिंद डॉट कॉम को सफलतम 11वर्ष पूर्ण करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। च्च्कदम चुम लेती है खुद चलकर मंजिल, मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारेज्ज्। शिराज-ए-हिंद डॉट कॉम के संस्थापक बड़े भाई राजेश श्रीवास्तव ने जिस तरह ईमानदारी, लगन, मेहनत तथा निर्भिकता एवं निष्पक्षता से खबरों का प्रकाशन किया है। वह एक मिशाल है, पत्रकारिता की शुरूआत करने वालों के लिए आप की उलब्धिया प्रेरणा देंगी और आगे बढऩे तथा अपने को स्थापित करने का मार्ग प्रस्शत करेगा। आवश्यकता अविष्कार की जननी है, परिवर्तन प्रकृति का नियम है आपने पत्रकारिता के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन कर जनपद में पोर्टल न्यूज बेबसाइड की शुरूआत कर, कड़ी मेहनत और लगन से खुद को स्थापित किया। आज जनपद का बड़ा तबका जो समाचारों में रूचि रखता है। वह शिराज-ए-हिंद डॉट कॉम को जानता है, यह आपके लिए एक बड़ी उपलिब्ध है, जो इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा। च्च् कोई चलता पद चिन्हों पर, कोई पद चिन्ह बनाता है, वही सुरमा इस जग में, जो जन-जन मे पूजा जाता हैज्ज्। आप पत्रकारिता जगत के पितामह हो मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आप अपनी लेखनी व खबरों पर पकड़ बनायें रखेगें, आपकी खबरों की विश्वसानियता कायम रहेगी। शिराज-ए-हिंद डॉट कॉम को 12वें वर्ष प्रवेश पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

संजय अस्थाना

जिलाध्यक्ष

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ0प्र0 जौनपुर

जिला महासचिव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जौनपुर

Related

डाक्टर 7927384581381742516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item