राजस्व वादों एवं आईजीआरएस के निस्तारण को लेकर हुई बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान एवं मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वादों एवं आईजीआरएस के निस्तारण के संबंध में बैठक हुई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने समस्त राजस्व से संबंधित लंबित वादों की समीक्षा करते हुए शासन की मंशानुरुप शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही धारा 24, 34, 80 और 116 के वादों के निस्तारण पर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि अतिशीघ्र समस्त पुराने वादों का निस्तारण किया जाय। आईजीआरएस के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को ससमय निस्तारित करते हुए प्रार्थी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। प्राप्त शिकायत किसी भी दशा में डिफॉल्टर न होने पाये एवं ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन फीड बैक अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1010762601442881140

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item