पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार, योगी हुए सख्त

शाहगंज/जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव में 13 मई को हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के निर्मम हत्या के बाद दिवंगत पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव शनिवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मिल न्याय की गुहार लगाया। पीड़ित के मुताबिक बाबा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

शनिवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में हत्याकांड के वादी बड़े भाई संतोष श्रीवास्तव पहुंचे। योगी से मिल उन्हें बताया कि वर्ष 2003 में आप ने भी सबरहद गांव स्थित भू- माफिया के विरुद्ध आवाज उठाया था। इस बाबत प्रार्थना पत्र अखबार में छपे समाचार समेत कागजात सौंपा गया। कहा गया कि नासिर जमाल ने रामरथ मार्ग कों अवरुद्ध कर दिया था। उसी ने साजिश रच भाई आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या करा दिया। वह व उसका भाई हत्याकांड में नामजद आरोपित है। अभी भी उसके महल नुमा बंगले में नाला भीटा चारागाह की जमीन कब्जे में है। नामजद नासिर जमाल और उसका भाई अर्फी उर्फ कामरान अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोनों की तत्काल गिरफ्तारी और सरकारी सम्पत्ति कों मुक्त कराने की गुहार लगाई गयी। जिस पर मुख्यमंत्री ने न्याय होने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद संतोष कों न्याय की आस जगी है।

Related

डाक्टर 6709704579602454717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item