गांव को हरा—भरा बनाने का लिया गया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_784.html
अधिक से अधिक पेड़ लगायेगी नेकी घर टीम
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के बगल में स्थित चौकीपुर (परानपुर) गांव में तमाम ग्रामवासियों द्वारा अपने गांव को हरा भरा बनाने के लिए हजारों पेड़ों का रोपण किया गया। नेकी घर संस्था द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत तमाम समाजसेवी संस्थाओं एवं ग्रामवासियों सहित छोटे—छोटे बच्चों ने हजारों पेड़ लगाये। साथ ही आस—पास और भी पेड़ लगाने के लिये पेड़ों की मांग उद्यान विभाग से किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि वरुणेश मित्र उद्यान निरीक्षक जौनपुर ने कहा कि आज परानपुर के वासियों का पेड़ों के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। यदि ऐसे ही प्रत्येक मानव प्रकृति के प्रति अपने फर्ज को निभाये तो एक बार फिर से धरा को हरा भरा बनाने में हम सब सफल हो जाएंगे। जितने भी पेड़ों की आवश्यकता है, आप सभी मिलकर लगायें। हम उपलब्ध कराएंगे। विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं को भी विस्तार से बताया। इसी क्रम में आसरा द होप ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज अहमद एवं लोक जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हम लोगों ने वृहद पौधरोपण का जो वीणा उठाया है, उसके तहत पूरे जनपद में कम से कम 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। सभी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि अपने परिवार के एक—एक सदस्य के नाम एक पौधा अवश्य लगायें, ताकि आने वाले समय में प्रकृति के प्रकोप से बचा जा सके। खाली पड़े जमीन के हिस्सों को फिर से हरा—भरा किया जा सके, अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हवा के लिए सिलेंडर भी लेकर चलना पड़ेगा। पौधरोपण कार्यक्रम में जंग बहादुर, राम सागर मौर्य, राजा सोनकर, सत्यम, शुभम, अंकित, सिटी, लाली, चन्दन विश्वकर्मा, दिलीप, मक्खन, लकी, अनिल मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।