बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामान लदी पिकअप पलटी, चालक—खलासी घायल
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_73.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जौनपुर-हाईवे जौनपुर केराकत हाईवे स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामान नदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 8:30 बजे जौनपुर शहर से होते हुए सामान लदी पिकअप चंदवक डोभी की तरफ जा रही थी। पिकअप जैसे ही किरतापुर गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक मनीष कुमार एवं खलासी रवि गौतम निवासीगण बाराबंकी घायल हो गये। हल्का बीट के सिपाही मौके पर पहुंचकर पलटी पिकअप को मुख्य मार्ग से हटाने के प्रयास में जुट गये कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में चालक मनीष कुमार (36) और खलासी रवि गौतम (30) को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घटना के बाद ही विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार फरार हो गया। फिर भी यदि घायल की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।