बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामान लदी पिकअप पलटी, चालक—खलासी घायल

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जौनपुर-हाईवे जौनपुर केराकत हाईवे स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामान नदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 8:30 बजे जौनपुर शहर से होते हुए सामान लदी पिकअप चंदवक डोभी की तरफ जा रही थी। पिकअप जैसे ही किरतापुर गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक मनीष कुमार एवं खलासी रवि गौतम निवासीगण बाराबंकी घायल हो गये। हल्का बीट के सिपाही मौके पर पहुंचकर पलटी पिकअप को मुख्य मार्ग से हटाने के प्रयास में जुट गये कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में चालक मनीष कुमार (36) और खलासी रवि गौतम (30) को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घटना के बाद ही विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार फरार हो गया। फिर भी यदि घायल की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

Related

डाक्टर 6064647651812567692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item