वाहनों पर लिखी प्रेस, उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस लिखी गाड़ियों की भरमार*
*सरकार के मंशा पर फेर रहे पानी, ज़िम्मेदार मौन*
*नौशाद मंसूरी*
शाहगंज(जौनपुर) सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार, प्रेस, पुलिस, राजस्व विभाग, जाति आदि लिखी गाड़ियों की भरमार देखने को मिल जाती है।जबकि वाहनों पर ऐसा कुछ लिखने सख्त मनाही है।उलंघन पर जुर्माना और सज़ा चालान का भी प्रावधान है मगर इन सब के बावजूद कुछ लोग ऐसे लोगो लगाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं।कभी कभी अन्य जनपदों में देखा और सुना जाता है की उक्त लोगो लगे वाहन का चालान हुआ है। मगर जनपद जौनपुर औऱ खासकर शाहगंज नगर में ऐसा अक्सर देखने को मिल जाता है।सोचने वाली बात यह है की जो लोग ऐसा लोगो लगाकर खुलेआम घूमते हैं क्या वो सच में ऐसे किसी विभाग से सम्बन्ध रखते हैं यह फिर फर्जी भौकाल बनाने के लिए ऐसा लिखते हैं।यह तो जांच का विषय है।
इस सम्बंध में डीएसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान से पूछने पर उन्होंने कहा की ऐसे वाहनों की लगातार चेकिंग की जाती है और चालान भी किया जाता है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।वाहनों पर किसी भी तरह का फर्जी लोगो लगे वाहनों को बख्शा नही जाएगा।