बाउण्ड्रीवाल का निर्माण रोकने को लेकर दो युवती सहित मां को किया गया घायल
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_691.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरेमू गांव में न्यायालय में चल रहे विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य रोकने के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवती एवं उसकी मां को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरेमू गांव निवासी श्रीनाथ यादव एवं उसके पड़ोसी राम लौटन में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। श्रीनाथ इस समय रोजी रोटी के सिलसिले में प्रदेश जाकर प्राइवेट नौकरी करते है। दोनो पक्षों का जमीनी विवाद अभी न्यायालय में भी विचाराधीन चल रहा है। आरोप है कि मंगलवार को राम पलटन के पक्ष के लोग उक्त विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य करने लगे जिस पर घर रह रही श्रीनाथ की पुत्री मिथिलेश, साधना एवं उनकी पत्नी तारा देवी ने निर्माण रोकने के लिए आ गयी। इसी दौरान झड़प होते-होते राम लौटन व उनके घर के तीन अन्य सदस्य डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे मिथिलेश (24), साधना (18) व तारा देवी (60) घायल हो गई। तीनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस बाबत पूछे जाने पर एसओ राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घायल युवती मिथिलेश द्वारा दी गई नामजद तहरीर पर राम लौटन, राम पलटन, मिंटू एवं धीरेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उचित कार्रवाई की जा रही है।