सेवा निवृत्त शिक्षको को दी गई भावभीनी विदाई
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_69.html
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर में आज सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी की विदाई ,समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डा)शंभूराम ने किया ।
सेवा निवृत शिक्षक शिक्षा शास्त्र विभाग डा मायानंद उपाध्याय बीएड विभाग के डा अजय कुमार मिश्र व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमृत लाल यादव का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रम प्रदान करते हुए भावभीनी बिदाई दी गई ।
प्राचार्य डा शंभूराम ने कहा शिक्षक कभी रिटायर नही होता है । शिक्षक द्वय सेवा निवृत भले ही हो रहे है लेकिन अपने अनुभव और ज्ञान का प्रकाश समाज को सदैव देते रहेंगे। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के प्रति आप लोगो का योगदान भुलाया नही जा सकता ।
डा अवधेश दिवेदी विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान ने कहा सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है और यह बड़ा ही भावुक पल है । आप लोगो की कमी सदैव महसूस की जाएगी ।
महाविद्यालय शिक्षक इकाई के अध्यक्ष डा मनोज वत्स ने कहा कि आप शिक्षक द्वय अपने दावित्यो और कर्तब्यो का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया । हम सभी शिक्षक साथियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा ।
डा विजय प्रताप तिवारी प्रदेश अध्यक्ष स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ ने कहा कि सेवा निवृत्ति को एक सरकारी प्रक्रिया है । आगे कहा कि आप लोगो का महाविद्यालय के प्रति समर्पण भाव एवम सरल व सहज स्वभाव यादगार रहेगा । डा ओम प्रकाश द्विवेदी ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।
सेवा निवृत शिक्षक डा मायानंद उपाध्याय व डा अजय मिश्र व अमृत लाल ने महाविद्यालय में अपने कार्यकाल को याद किया व महाविद्यालय परिवार से मिले सनेह सहयोग लगाव को लेकर भावुक हो गए । कार्यक्रम का संचालन डा देवमणि दूबे ने किया ।
इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षक्नेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।