'शहर हमारा जिम्मेदारी हमारी' में डीएम ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_680.html
जौनपुर। द मेंटर्स एकेडमी द्वारा चलाये जा रहे अभियान 'शहर हमारा जिम्मेदारी हमारी' के तहत वृहद पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने पौधरोपण करके इस अभियान की शुरूआत किया। बता दें कि द मेंटर्स एकेडमी कोचिंग संस्थान है जहां नौवीं से ही NEET एवं JEE की तैयारी कराई जाती है। संस्थापक वीरेश एवं नेहा हैं जो रक्षा मंत्रालय में ऑफिसर पद पर पदस्थ थे। इस मुहिम का उद्देश्य जौनपुरवासियों को जगाना और अपने शहर और जन्मभूमि के लिए अपना कर्तव्य याद दिलाना है। नगर के नईगंज कुमार पेट्रोल पंप से तारापुर कॉलोनी तक पौधरोपण किया गया जिसे सफल बनाने में एकेडमी के बच्चों का बड़ा योगदान रहा। जिलाधिकारी ने संस्थान एवं बच्चों के प्रयास को एक सराहनीय कदम बताया| साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने घर पर सहित अपने आस—पास भी पौधरोपण करने को कहा जिससे पर्यावरण हरा—भरा बना रहे| इस अवसर पर जिला वन अधिकारी प्रवीण खरे, अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार, रेडक्रॉस सचिव डा. मनोज वत्स, वीरेश सिंह, नेहा वीरेश सिंह, प्रवीण सिंह, रवि सिंह, अंकुश यादव, नीरज सिंह, वन क्षेत्राधिकारी शालिनी चौरसिया नगर निगम के अलावाअन्य विभागों से सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।