राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई पहले किया होता तो मेरा भाई आज जिन्दा होता: संतोष श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_66.html
जौनपुर। जिस समय पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड की वजह बनी सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं की चंगुल से मुक्त कराया जा रहा था उस समय पत्रकार का परिवार भी मौजूद रहा। इस दरम्यान जहां प्रशासन की इस कार्रवाई से उनके दिलों को ठण्डक पहुंच रहा था वही तहसील के राजस्व कर्मचारियों के विरूध गुस्सा भी दिखा। परिजन यह कर रहे थे यदि समय रहते राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों ने इस तरह से ईमानदारी से कार्य किया होता तो आज मेरे भाई जिन्दा होता। तहसील प्रशासन और पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई से पत्रकार के परिवार वालें मात्र दस प्रतिशत संतुष्ट हो पाये है।
भाई संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि तहसील प्रशासन जो कार्रवाई आज किया है वह मेरे भाई के शिकायत पर पहले की कर दी होती तो आज मेरे भाई जिन्दा होता। उन्होने कहा कि भाई के मुख्य हत्यारों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया है केवल एक प्यादे को मुबंई से पकड़कर अपनी पीठ ठोक रही है। फिलहाल की आज की कार्रवाई से मेरे भाई के आत्मा को दस प्रतिशत शांति मिली होगी। भाई को पूरी तरह से आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब इस हत्याकाण्ड में शामिल सभी आरोपियों की सजा मिलेगी।