खेतासराय सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला
खुले में शौच करने को मजबूर हैं राहगीर, जिम्मेदार बने बेखबर
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में एक शौचालय जिससे देश भर के लाभार्थी लाभान्वित होकर सरकार के नारे "खुले में शौच न करे" को साकार कर रही है। वही जिले के नगर पंचायत खेतासराय के नेशनल हाईवे से समीप सरवरपुर तकिया मोहल्ले के इमामबाड़े के पास बना सामुदायिक शौचालय इन दिनों शो पीस बनकर रह गया है ।
पिछले एक पखवारे से शौचालय में लगा ताला है। जो सरकार के नारों को मुंह चिड़ा रहा है। शौचालय में ताला लटकने से मोहल्ले वासी समेत राहगीरों और खेतासराय कस्बे में रोजगार कारोबार के संबंध में आने वाले लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है । आखिरकार लोग खुले में जाकर शौच करने को मजबूर हैं । नौशाद सलमानी, राहुल बिंद, जीशान अहमद,शाहनवाज अहमद, शिबू अंसारी बताते हैं कि शौचालय में लगे मोटर के खराब होने के कारण शौचालय में ताला लगाया गया है। विडंबना देखिए मोटर के एक सप्ताह से खराब होने के बाद भी उसे ठीक नहीं करवाया जाना नगर पंचायत खेतासराय के अधिकारियों की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
मोटर भी ऐसे समय पर खराब हुआ है जब सबसे ज्यादा लोगों को जरूरत पड़ती है।
बहरहाल कब और कैसे मोटर को ठीक कर लगवाया जायेगा ये तो जिम्मेदार ही तय करेंगे।
इस संबंध में नगर पंचायत खेतासराय के प्रभारी ईओ प्रदीप गिरी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी । फिर भी देखते हैं।