गिट्टी लदी ट्रक खाई में पलटी, चालक बाल बाल बचा
सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर कमानी टूटने से हुआ हादसा
खुटहन(जौनपुर) प्रयागराज वाया शाहगंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तिलवारी गॉव के पास बीती रात गिट्टी लदी ट्रक सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर बगल 10 फिट गहरी खाई में पलट गई। मौके पर पहुचे ग्रामीणों की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। संयोग अच्छा था कि उसे कही खरोच तक नही आई और वह बाल बाल बच गया।
प्रतापगढ़ निवासी चालक देव गिरी ने बताया कि वह प्रयागराज से बसखरिया अकबरपुर ट्रक में गिट्टी लादकर जा रहा था। गुरुवार रात 11 बजे तिलवारी गॉव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे बने गड्ढे में चलती ट्रक कूद गई। जिससे ट्रक की कमानी टूट गयी और पलक झपकते ही ट्रक करीब 10 फिट गहरी खाई में पलट गई। उसने बताया कि सड़क किनारे बने गड्ढे के कारण ट्रक पलट गयी। संयोग अच्छा था कि उसे शरीर मे कही भी खरोंच तक नही आई।