मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कटरा मोहल्ला में रविवार को उमर वैश्य समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया जहां उमर वैश्य समाज से सम्बन्धित बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, किताब के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। वहीं उमर वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि किसी भी छात्र—छात्राओं को सम्मानित इसलिए किया जाता है कि उसे उसके प्रतिभा में और निखार आये। उनका हौंसला अफजाई हो और वह और मेहनत के साथ अपने आगे की शिक्षा—दीक्षा सुचारू रूप से करें जिससे आगे चलकर उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर जिला समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष डा. राकेश कुमार, क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष राजकुमार, मीडिया प्रभारी राज कुमार, दिनेश गुप्त, दिनेश गुप्त सहारा, मनोज गुप्त, राजीव गुप्ता, व्यापार मण्डल के तहसील अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र बाबा सहित जिला एवं क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6905183686591627713

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item