एनडीआरएफ की टीम ने गुलजारगंज में आपदा प्रबन्धन का दिया प्रशिक्षण

 सिकरारा, जौनपुर। मड़ियाहूँ विकास खण्ड के रैया (गुलजारगंज) गांव में एनडीआरएफ वाराणसी की टीम जौनपुर में फेमिलीराइजेशन अभ्यास के प्रवास के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत रविवार को ग्रामीणों को जागरूक किया। उप महानिरीक्षक मनोज शर्मा के दिशा निर्देशन में 11 एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम के निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने हीट स्ट्रोक में सावधानियां, बाढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन, उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान पंकज जायसवाल, जय नारायण मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, कृष्णा कुमार मिश्र, आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना किया।

Related

जौनपुर 7461175180911022574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item