एण्टी रोमियो टीम ने मनचले को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_6.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के जेसीज चौक पर आने जाने वाली लड़कियों पर छींटाकशी करने के आरोपित युवक को एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव निवासी शनि कुमार पुत्र रामबली को कुछ लड़कियों की शिकायत पर हरकत में आई एंटी रोमियो की टीम ने शुक्रवार को जेसीज चौक से गिरफ्तार कर लिया। लोगों का आरोप है कि जेसीज चौक पर खड़े होकर आने—जाने वाली लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसता था। आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।