परिवार के साथ रहेगा समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही : श्यामलाल पाल
इनके निधन की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली तो मुझे बुलाकर कहा कि समाजवाद के ऐसे नायक और धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के समाजवादी परिवार के साथ सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देकर उनको आश्वस्त करें।
श्री पाल ने आगे कहा कि भुलेश्वर यादव की कमी पूरे परिवार में हम समाजवादी लोग नही खलने देंगे।
इसके बाद उन्होंने पीडीए के तहत विद्यालय प्रांगण में बृक्ष लगाया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक लालबहादुर यादव तथा अध्यक्षता राकेश कुमार मौर्य ने किया।
इस अवसर पर ,नन्हकू यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव, राजबहादुर यादव,कमलेश यादव, विकास यादव, प्यारेलाल निषाद, अखिलेश, शैलेश यादव,अमित,पंकज पटेल विधायक मुंगराबादशाहपुर,राजेश विश्वकर्मा,लकी यादव विधायक मल्हनी, शिवप्रकाश विश्वकर्मा,प्रिया सरोज सांसद मछलीशहर,विकास यादव,राजमूर्ति सरोज,संगीत यादव पूर्व मंत्री,राजनरायन बिंद पूर्व मंत्री, श्याम बहादुर पाल,श्यामनरायन बिंद , राजेश यादव,जीतेन्दर यादव,लालचंद यादव ,अमित यादव,सचिन यादव जिला पंचायत सदस्य,विजयशंकर बर्फी