परिवार के साथ रहेगा समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही : श्यामलाल पाल

बरईपार । क्षेत्र के राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज खेमपुर के प्रांगण में शुक्रवार को स्वर्गीय भुलेश्वर यादव के श्रद्धांजलि सभा में दोपहर बाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि स्व० भुलेश्वर यादव अपने पूरे जीवन सर्वसमाज में जो शिक्षा से वंचित रहे।उनके लिए अपने जीवन समर्पण से काम किया। जिसका परिणाम रहा इनके लड़के तथा छोटे भाई सदा उन्नयन पथ पर है। 

इनके निधन की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली तो मुझे बुलाकर कहा कि समाजवाद के ऐसे नायक और धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के समाजवादी परिवार के साथ सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देकर उनको आश्वस्त करें। 

श्री पाल ने आगे कहा कि भुलेश्वर यादव की कमी पूरे परिवार में हम समाजवादी लोग नही खलने देंगे।

इसके बाद उन्होंने पीडीए के तहत विद्यालय प्रांगण में बृक्ष लगाया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक लालबहादुर यादव तथा अध्यक्षता राकेश कुमार मौर्य ने किया।

इस अवसर पर ,नन्हकू यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव, राजबहादुर यादव,कमलेश यादव, विकास यादव, प्यारेलाल निषाद, अखिलेश, शैलेश यादव,अमित,पंकज पटेल विधायक मुंगराबादशाहपुर,राजेश विश्वकर्मा,लकी यादव विधायक मल्हनी, शिवप्रकाश विश्वकर्मा,प्रिया सरोज सांसद मछलीशहर,विकास यादव,राजमूर्ति सरोज,संगीत यादव पूर्व मंत्री,राजनरायन बिंद पूर्व मंत्री, श्याम बहादुर पाल,श्यामनरायन बिंद , राजेश यादव,जीतेन्दर यादव,लालचंद यादव ,अमित यादव,सचिन यादव जिला पंचायत सदस्य,विजयशंकर बर्फी

Related

डाक्टर 1466569244550293765

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item