इन्दिरा गांधी उद्यान पर सब्जी बेचने वालों का कब्जा

 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत आजकल खासा चर्चे में रहता है। कहीं अतिक्रमण को लेकर, कहीं सरकारी जमीन कब्जे को लेकर तो कहीं तिरंगा लगाने को लेकर परंतु इस सभी चर्चों को छोड़कर एक और भी चर्चा धीरे—धीरे नगर में जोर पकड़ रही है। वह है फुटपाथ पर कब्ज़ा। ऐसा ही एक कब्ज़ा है सब्जी बेचने वालों का। कोतवाली के ठीक सामने तहसील के गेट के बगल का इंदिरा गाँधी उद्यान पर जो नगर की शोभा पर चार चाँद लगा रहा है। नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा नगर की शोभा और सुन्दर बनाने के लिए कई स्मारकों का सौन्दर्यीकरण किया गया जिसमें महात्मा गाँधी स्मारक, शहीद भगत सिंह स्मारक, सरदार पटेल स्मारक आदि उसमें इंदिरा गाँधी पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया गया था जो अब सब्जी गोदाम बनता जा रहा है। सब्जी वाले रात को सब्जी की बोरी और सामान भी पार्क में ही रखते है। हालाकि लोगों का कहना है कि इस पार्क में हर रोज सफाई और धुलाई नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा किया जाता है तो क्या यह समझा जाय कि नगर पंचायत ने ही सब्जी वालों को किसी लाभ के उद्देश्य से दिया हुआ है? अगर सब्जी वाले ने दुकान बना लिया है तो साफ सफाई नगर पंचायत क्यों करवा रही है? अब यह कब्ज़ा है या स्वेच्छा से दिया गया है, यह तो नगर पंचायत ही बता सकती है।

Related

डाक्टर 9132575607476594546

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item