एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ाना फाउंडेशन का लक्ष्य

जौनपुर। एक पेड़ मां के नाम महा अभियान में   शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन द्वारा  लगातार चौथे दिन 'मेरा शहर मेरी शान' वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के जिला उद्यान विभाग द्वारा  पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ की प्रति जागरूक किया जा रहा है फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम  राजकीय होमियोपैथिक आरा के प्रांगण में, प्राथमिक विद्यालय, आरा गाँव के विभिन्न खाली पड़े स्थानो पर किया गया।  

कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज़ ने  कहा कि  वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर लोगों को जागरुक भी किया गया  साथ ही साथ कैंप लगाकर लोगों को पौधा वितरण किया गया।  कार्यक्रम मे राजकीय होमियोपैथिक आरा जौनपुर के प्रभारी फार्मासिस्ट अजीत कुमार राय, योग प्रशिक्षक डॉ राज यादव, दिलीप प्रजापति अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, रमेश मौर्य पूर्व छात्र संघ मंत्री राज कालेज जौनपुर, राजधारी मौर्य, इमरान, मंसूरिया,  साक्षी सिंह, वार्डवाय ज्ञानेश्वर एवम आकाश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1759006392920166985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item