सोने चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने से तस्करी में कमी आयेगी - विनित सेठ
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_533.html
जौनपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को आम बजट पेश किया। नए बजट में सोने चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने से सराफा कारोबारियों में ख़ुशी की लहर है ।
गहना कोठी के अधिष्ठाता विनित सेठ ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुये कहा कि बजट में सोने व चांदी में 15 प्रतिशत इम्पोर्ट को घटा कर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे जहां ग्राहकों भारी भरकम लाभ होगा। वही इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से इन धातुओं की तस्करी में भारी कमी आयेगी।