मेरी प्यास है कुछ ऐसी...

 

मेरी प्यास है कुछ ऐसी, बुझती नहीं बुझाये,

कोई लाके उसको दे दो, मेरी प्यास जो बुझाये।

कब तक मैं ऐसे सुलगूँ, उसको पता नहीं है,
मैं चाहता हूँ उसको, मेरी खता नहीं है।
है मौसम बड़ा बेदर्दी, कह दो कहीं पे जाए,
कोई लाके उसको दे दो मेरी प्यास जो बुझाये।
मेरी प्यास है कुछ ऐसी बुझती नहीं बुझाये,
कोई लाके उसको दे दो मेरी प्यास जो बुझाये।

कह दो मुझे सताए वो, है मेरी फ़साना,
पागल हो चुका हूँ, कहता है ये जमाना।
मेरे दर्द की दवा है, आकर मुझे पिलाए,
कोई लाके उसको दे दो मेरी प्यास जो बुझाये।
मेरी प्यास है कुछ ऐसी बुझती नहीं  बुझाये,
कोई लाके उसको दे दो मेरी प्यास जो बुझाये।

उसके लबों की खुशबू, ये आँसू पी रहे हैं,
है मरमरी बदन वो, मेरी जान ले रहे हैं।
टिकती नहीं जवानी, जाकर कोई बताए,
कोई लाके उसको दे दो, मेरी प्यास जो बुझाये।
मेरी  प्यास है कुछ ऐसी, बुझती नहीं बुझाये,
कोई लाके उसको दे दो, मेरी प्यास जो बुझाये।

रामकेश एम. यादव, मुम्बई

Related

JAUNPUR 2458107322978853023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item