कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिक मनायेंगे रजत जयंती समारोह

 जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में 26 जुलाई को होगा भव्य आयोजन

जौनपुर। अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संगठन की जनपद इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनायी जायेगी। इसी उद्देश्य से 26 जुलाई दिन शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन सिविल लाइन रोड पर स्थित जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में उक्त तिथि को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक चलेगा। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं संरक्षक/मीडिया प्रभारी कैप्टन अजीत पाण्डेय ने समस्त वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों सहित उनके परिवारों के अलावा जनपद के गणमान्य नागरिकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिकों में देशभक्ति और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

Related

डाक्टर 4153134486093961471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item