जगदीश राय ने दी शिक्षाविद को श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_49.html
जौनपुर।बरईपार क्षेत्र के खेमपुर गांव में जिलापंचायत के सदस्य नन्हकू यादव के बड़े भाई रिटायर प्रवक्ता स्व० भुलेश्वर यादव का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था।
सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री,जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय घर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि उनके बताये हुए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोगों को खान पान में परिवर्तन लाने की जरूरत है नही तो हृदयाघात का मामला बहुत तेजी से चल रहा है।
इस अवसर पर कमलेश यादव, प्यारेलाल निषाद जयप्रकाश यादव , अमीत यादव ,रमेश, अनिल यादव,जनता यादव जिलापंचायत सदस्य,मेवा यादव सहित काफी लोग मौजूद थे।