पौधरोपण समिति की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

 जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ की अध्यक्षता में पौधरोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने समस्त विभागों से पौधरोपण के लिए आवंटित पौधों के संदर्भ में लक्ष्य के सापेक्ष अब तक रोपे गये पौधों की जानकारी लेते हुये पौधरोपण हेतु नोडल अधिकारियों को नामित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को इसमें लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुये कहा कि लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। पौधरोपण हेतु गड्ढा खोदान की जानकारी लेते हुये कहा कि जहाँ भी वृहद स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे, उन वाटिकाओं के नाम शहीद/स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जायं।

उन्होंने 23 से 25 जुलाई तक पौधरोपण का सत्यापन कर लेने के निर्देश देते हुये कहा कि इनके जियो टैगिंग भी कर ली जाए। 20 जुलाई तक सभी आवंटित लगभग 5370283 पौधा का रोपण कर लेने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, डीएफओ प्रवीर खरे, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी यादव, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 7129387807486847051

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item