स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषित/सीसीएल करना शाखा प्रबन्धकों का दायित्व: सीडीओ

 


जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक शाखा प्रबन्धकों, मिशन स्टाफ व बैंक सखियों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समायोजन विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां जनपद के सभी बैंकों के लगभग 200 शाखा प्रबन्धकों, 42 मिशन स्टाफ, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और सभी विकास खण्ड के 30 बैंक सखियों के ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जलित करके किया। आजीविका मिशन के उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ओम प्रकाश यादव ने मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जनपद की अब तक की मिशन की उपलब्धियों को प्रस्तुत करके कार्यशाला के उद्देश्य व रूप-रेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में इस तथ्य को विशेष रूप से रेखांकित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के अत्यंत गरीब परिवारों की महिलाएं जो ज्यादा पढ़ी—लिखी नहीं होतीं, का ही समूह होता है। फलस्वरूप इस वस्तु स्थिति का ध्यान रखते हुए बैंकर्स को सकारात्मक व व्यवहारिक दृष्टिकोण से समूहों का बैंक लिंकेज कार्य में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह योजना बहुत अच्छी महत्वकांक्षी योजना है। यदि बैंकर्स व विभाग आपसी समन्वय व सहयोग से प्रतिबद्ध होकर कार्य करें तो निश्चित रूप से ग्रामीण गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए वित्तीय वर्ष-2023-24 में अधिक सी0सी0एल0 व खाता खोलने वाले बैंक शाखा प्रबन्धकों व बैंक सखियों को प्रशस्ति-पत्र देकर की हौसला आफजाई करते हुए इस बात को इंगित किया कि यद्यपि चुनौतियां दोनों तरफ हैं, फिर भी बिना चुनौती के काई लक्ष्य व परिणाम हासिल नहीं होता। कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडी) हैदराबाद से दो एनआरपी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने उक्त कार्यशाला के प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक लिंकेज का अच्छा कार्य करने वाले 21 शाखा प्रबन्धकों व 21 बैंक सखियों का प्रशस्ति पत्र एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूबीआई, एसबीआई, बड़ौदा यूपी बैंक, एलडीएम व डीडीएम नाबार्ड को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी सराहना व उत्साहव़र्द्धन किया गया। इस अवसर पर रिजनल मैनेजर यूबीआई जौनपुर, रिजनल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ बैंक शैलेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, रिजनल मैनेजर बडौदा यूपी बैंक, जौनपुर आर. कपिलेश, एलडीएम शंकर चन्द्र सामन्त, डीडीएम नाबार्ड लल्लन प्रसाद, के. श्रीनिवास, डा. अजीत कुमार नेशनल रिसोर्स पर्सन, डीएमएम राजीव कौशल, बीएमएम शिव कुमार मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक इस्तेखार अहमद, बैंकर्स, बैंक सखी आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में आये अतिथियों का स्वागत उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ओम प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक मिशन प्रबन्धक बृजेश यादव ने किया। अन्त में जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चन्द सरोज ने सभी के प्रति आभार किया।

Related

JAUNPUR 5053535134926836836

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item