धरा रहे हरा भरा, पर्यावरण रहे संतुलित' नारा देकर हुआ पौधरोपण


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के सदस्यों ने रविवार को पौधरोपण किया। नोनहट्टा स्थित दयानंद बाल विद्या मंदिर परिसर में अध्यक्ष मनीष अग्रहरि के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। इस मौके पर छात्र—छात्राओं को पौधरोपण से होने वाले फायदे और पर्यावरण के लिए वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताया गया। संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि धरा हरा-भरा रखने और पर्यावरण को संतुलित करने हेतु पौधरोपण अनिवार्य हैं। पेड़ लगाने से प्रदूषण कम होता है और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त रहती है। हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर सदस्यों और छात्र—छात्राओं ने नारियल, नीम, कटहल, अशोक, आम, अमरूद आदि के पौधे लगाये जहां इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सदस्यों ने ली। कार्यक्रम संयोजक रितेश आर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय प्रबंधक विनोद आर्य ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू, अंकित गुप्ता, रोमिल, अनिमेष अग्रहरि, शिम प्रकाश अग्रहरि सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र—छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related

डाक्टर 5701600529981945926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item