ऑपरेशन लोटस में माहिर भाजपा की लुटिया यूपी में डगमगा रही!


-आज़ लखनऊ में होगी भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे शीर्ष नेतृत्व के प्रमुख पदाधिकारी, योगी सरकार से असन्तुष्ट विधायकों, मन्त्रियों का खेमा कर चुका है मुखर विरोध की तैयारी l

-मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ़ वह भी विधायक, मंत्री ज़हर उगलने लगे हैं जिनके क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी बम्पर वोटों से हारे हैं, कारण उन्हें पता है कि  बदतर परफार्मेंस के चलते 2027 में कट जाएगा उनका टिकटl

----------------------------------------

-कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

नई दिल्ली, (तहलका विशेष)l उत्तर प्रदेश में राजनीति की बिसात पर चौसर बिछ गई हैl सीएम योगी आदित्यनाथ महाभारत के युधिष्ठिर की तरह घिर गए हैंl कथित भाजपा हाई कमान की ताकत का आकलन करते हुए योगी के ही कई विधायक और मन्त्रियों के सुर बदल गए हैंl इनमें वह लोग भी मुखर हो रहे हैं जिनके क्षेत्रों से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवारों से करारी शिकस्त मिली हैl ऐसे में उनको 2027 के विधान सभा चुनाव में टिकट कटने का खतरा महसूस हो रहा हैl यही कारण है कि वह सोशल मीडिया के जरिए बयान देकर अपना नम्बर दिल्ली दरबार में बढ़ाने में लगे हैं, जब योगी का पलड़ा भारी लग रहा है तब वे अपने ही बयान का पोस्टमार्टम करते समय यह भूल जा रहे हैं कि उनका वीडियो लाखों तक पहुँच चुका हैl 

भाजपा सूत्रों के मुताबिक आज़ 14 जुलाई को लखनऊ में होने वाली भाजपा प्रदेश कार्य समिति की हंगामेदार बैठक में पार्टी हाई कमान से बड़े पदाधिकारियों के जरिए योगी के  खिलाफ़ शिकायतों का तैयार पुलिंदा सौंपने को विरोधी गुट तैयार हैl फ़िर भी विरोधी खेमा पस्तहाल इसलिए है क्योंकि सात साल से कहने को सीएम योगी रहे लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं था l लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को आने के बाद जब योगी ने प्रदेश की नौकरशाही समेत समूची बागडोर अपने हाथ में लेनी शुरू की तो भाजपा हाई कमान के भी पाँव डगमगाने लगेl इसके बाद प्यादा रूपी कुछ माननीयों के पंख 'मानसून' की बारिश में फड़फड़ा उठेl फ़िर क्या था नेताओं की फिसलती ज़ुबान से यूपी में राजनीतिक हंगामा बरपने लगा l बैठक में ही भाजपा के आंतरिक कलह की दिशा तय होगी कि बाजी किसके हाथ रहेगी l

भाजपा लोटस (कमल) ऑपरेशन राजस्थान और पश्चिम बंगाल में फेल हो गया, महाराष्ट्र में छीछालेदर चल रही है,  हरियाणा में आक्सीजन पर है, बिहार में ऑपरेशन जारी है, फिलहाल सफ़लता उड़ीसा में मिली है लेकिन यूपी में तो इस ऑपरेशन के आत्मघाती साबित होने की सम्भावना प्रबल दिख रही है l क्योंकि दिल्ली और लखनऊ के बीच दो साल से जारी शीत युद्ध पर विराम नहीं लगा तो प्रदेश का हाथ से निकलना ताज्जुब नहीं होगा l

बानगी के तौर पर जौनपुर लोकसभा सीट के अधीन आने वाले पांच विधान सभा क्षेत्रों में से केवल मल्हनी क्षेत्र ऐसा रहा जहाँ भाजपा को पिछले चुनावों की अपेक्षा दोगुना से ज्यादा वोट मिला, इसका श्रेय अमित शाह को जाता है क्योंकि श्रीकला सिंह के चुनाव से बाहर होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को उन्होंने भाजपा के फेवर में कर लिया था l जबकि जौनपुर सदर मंत्री गिरीश यादव खुद को मिलने वाले वोट पार्टी प्रत्याशी को नहीं दिला पाए l बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र अपने क्षेत्र से तो जिता नहीं पाए, अलबत्ता उस खामी को ढंकने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो में योगी के खिलाफ़ ज़हर उगल दिए कि 2027 में भाजपा की जीत कठिन है l बाद में उसी बयान की लीपापोती करने लगे l भला, ऐसा कहीं सुना है कि उगले ज़हर को फ़िर कोई निगल पाया है l इसी तरह का बयान गोरखपुर क्षेत्र के एक और विधायक ने दिया l प्रतापगढ़ जिले के पूर्व मंत्री  राजेंद्र सिंह 'मोती' ने थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार का पुराना राग अलापे तो उसे विपक्षी नेता ने लपक लिया, वैसे भी यूपी में भाजपा के आंतरिक कलह में अपने चांस की ताक में है विपक्षl अब आज़ की सांगठनिक बैठक से तय हो जाएगा कि कलह चलेगी या पटाक्षेप होगाl

Related

धर्म दर्शन 545811935947801144

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item