टीडी पीजी कालेज छात्रों को नही मिल पा रहा है यूपी सरकार की इस योजना लाभ, स्टूडेंट मायूस
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले वालों छात्रों को फ्री में स्मार्ट फोन और टैबलेट बाटने की योजना की घोषणा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 19 अगस्त सन् 2021 को किया था। सरकार की मंशा है कि छात्र इन टैबेलेट और स्मार्ट फोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेगें तथा आने वाले समय में उन्हे इसके माध्यम से नौकरी ढूढ़ने में आसानी होगी। सीएम के घोषणा के बाद 2022 से बच्चों को स्मार्ट फोन और टैबेलट वितरण का कार्य शुरू हुआ। पहले सत्र में तिलकधारी सिंह पोस्ट ग्रजुेएट कालेज के करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला था। लेकिन बीते दो वर्षो से इस महाविद्यालय के छात्रों को लाभ नही मिल पाया है।
इस मामले पर टीडीपीजी कालेज के प्रिंसपल डा0 आलोक कुमार सिंह ने शिराज ए हिन्द डॉट काम को बताया कि हमारे कार्यकाल में केवल एक बार करीब तीन हजार छात्रों को स्मार्ट फोन और टैबेलट मिला है उसके बाद से सरकार द्वारा इस योजना का लाभ नही दिया गया। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष तक लाभार्थी छात्रों की लिस्ट विश्वविद्यालय से जाती थी लेकिन इस बार कालेज से मांगा गया था, कालेज ने करीब तीन हजार छात्रों की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है लेकिन आज की तारीख तक नतीजा सिफर ही दिखाई पड़ रहा है।
कालेज के सूत्रों की माने तो इस योजना का लाभ उन शिक्षण संस्थानों को दिया जा रहा है जहां पर छात्रों की संख्या कम है। टीडी कालेज में दस से 12 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है। छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण शासन प्रशासन योजना से वंचित रखना चाहता है।
Sarkar saotela vyavahar to nahi kar rahi hai !
जवाब देंहटाएंLakin students zyada hone ki wajah kyun bataya ja raha hai
Sarkar ko kyun badnaam kiya ja raha hai
यह पूरे college ke ऊपर थापर ke समान है,
जवाब देंहटाएंबीते वर्ष में टीडी कॉलेज का प्रभाव नहीं रहेगा और नामांकन के लिए घर से बुलावा आया करेगा
जवाब देंहटाएंइस आधार पर इसे कॉलेज कि मान्यता नहीं देनी चाहिए यदि स्टूडेंट कि संख्या ज्यादा है तो कॉलेज भी बड़ा है ये कॉलेज प्रशाशन का बेतुका बयान है कि संख्या ज्यादा होने पर कोई भी लाभ नहीं मिलेगा भाई तो एडमिशन भी खाली 100 ही करो और अपनी भी संख्या कम कर दो प्रिंसिपल बेकार है
जवाब देंहटाएं