शाहगंज मे खड़ी रोडवेज बस मे लगी भीषण आग
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_421.html
बस ड्राईवरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किया आग को काबू

बताते चलें कि इस समय शाहगंज रोडवेज परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है सारी बसे जिनको रात्री मे रुकना होता है वो बसे रामलीला मैदान में खड़ी कर दी जाती है अगल बगल बहुत बसे खड़ी थी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ड्राईवरों और मौजूद नगर वासियों की मदद से बड़ी घटना होने से बच गयी आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है संपर्क करने पर किसी रोडवेज के अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकीं है ।