धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो करें पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_387.html
अलग-अलग संगठनों ने जनपद के स्कूलों में लगाये पौधे
जौनपुर। धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए चल रहे अभियान के तहत गुरूवार को बक्शा और शाहगंज के परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। हम हिंदुस्तानी संगठन के "मिशन ग्रीन" प्रोजेक्ट के तहत बक्शा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बरबसपुर और प्राथमिक विद्यालय बेलवा में नीम, जामुन, पीपल, पाकड़, आम के 500 पौधे रोपे गये। इस अवसर पर स्वयंसेवी नवनीत यादव, शिवकुमार, अमन कश्यप, प्रवेश स्वाभिमानी, आनंद कुमार, डॉ अश्वनी यादव, प्राथमिक विद्यालय बरबसपुर में हरेन्द्र सिंह, रमेश यादव, सरिता, संगीता, अनिल, प्राथमिक विद्यालय बेलवा में अनुराग द्विवेदी, प्रमोद कुमार, ईश नारायण, अजीत यादव, अर्जुन गुप्ता, आशुतोष कुमार, विनोद यादव, विनीता ने पौधरोपण में सहयोग किया। मिशन ग्रीन के संयोजक डा. अश्वनी यादव ने कहा कि हम हिंदुस्तानी संगठन को जिला प्रशासन की ओर से दस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है। जिन विद्यालयों में बाउंड्री वॉल है, उसमें गेट लगा है और पानी की सुविधा है। उन स्थानों पर प्राथमिकता के तौर पर पौधारोपण किया जा रहा है।इसी क्रम में ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर, ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया एवं कम्पोजिट विद्यालय सोंगर शाहगंज की ओर से पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टेट रिसोर्स पर्सन अजय मौर्य एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सीजीटी डॉ. चन्द्रशेखर, अनुराग सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आबिद मकबूल ने बच्चों के साथ पौधरोपण करके किया। यहां नीम, पीपल, बरगद, कंजी, अमरूद के 82 पौधे रोपे गये। इस दौरान सहायक अध्यापक उमाशंकर यादव, कैलाशनाथ यादव, अबू सालिम, विजय बहादुर, राममिलन, सुरेश कुमार, गीता देवी ने भी बच्चों के साथ पौधरोपण किया।