जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_38.html
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने जनपद में चकबन्दी प्रक्रिया की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अर्न्तगत आने वाले गावों में निर्धारित समयावधि में चकबन्दी कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने धारा 8, 9, 10, प्रकाशन, नयी वार्षिक खतौनी, चक निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी के सम्बन्ध में डीडीसी चकबन्दी से जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि 5 साल से ऊपर के मुकदमे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय। इस दौरान उन्होंने कब्जा परिवर्तन वाले गांव के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया इस अवसर पर चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।