संघ ने योगी आदित्यनाथ का सिंहासन किया निष्कंटक, केशव प्रसाद मौर्य बन गए त्रिशंकु
लखनऊ में 14 जुलाई को आयोजित संघ व भाजपा की अचानक रद्द हुई समन्वय बैठक के मूल कारण में रही दिल्ली में संघ के साथ हुई भाजपा मार्गदर्शक मण्डल की बैठक, नीति आयोग की बैठक में योगी आदित्यनाथ के तेवर से ही संकेत मिल गया था कि उनके साथ खड़ा है संघ l
-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जुलाई माह के मध्य में भाजपा मार्गदर्शक मंडल के साथ हुई दिल्ली की बैठक में नरेंद्र मोदी को दिखाया राजनीतिक इतिहास का आईना, तीखी बहस में संघ ने स्पष्ट किया, हमने सशक्त भाजपा दी थी, आपने दागी छवि वाले नेताओं को लाकर पार्टी को कमजोर करके रख दियाl
----------------------------------------
-कैलाश सिंह-
राजनीतिक संपादक
----------------------------------------
लखनऊ (तहलका विशेष)l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा मार्गदर्शक मण्डल में लाने का रास्ता तो संघ ने साफ कर दिया है लेकिन नम्बर दो और तीन का अधिकार अपने पास रख लिया लिया है l मोदी को यूपी के राजनीतिक इतिहास का आईना दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया कि तीन सूत्र 'पॉलिसी,पार्टी और पॉवर' में हमने आपको केवल पॉवर दिया है, जैसे आप नम्बर वन हैं उसी तरह यूपी की सत्ता में योगी आदित्यनाथ नम्बर वन रहेंगे , लेकिन संगठन में पद और पॉलिसी में संघ की सहमति जरूरी हैl
नागपुर के संघ सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में लगभग बीस मिनट विलम्ब से जब मोदी पहुंचे तब संघ व भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं के बीच कथित 'डेढ़ लोगों वाले भाजपा हाई कमान' ( मोदी- शाह)की पार्टी व सरकार के प्रति कार्यशैली को लेकर तीखे आक्रोश से वहाँ का तापमान बढ़ा हुआ थाl संघ ने उनसे तीन सूत्र 'पॉलिसी, पार्टी और पॉवर' के मद्देनज़र कहा कि हमने झोले की पोटली लेकर घर- घर जाकर भारतीय जनता पार्टी को सशक्त स्वरूप में आपको दिया और आपने गैर दलों के उन तमाम दागी नेताओं को आयात करके शीर्ष पर बैठाया जिनपर आपने ही आरोप भी लगाए थे, तो कैडर वाले नेता, कार्यकर्ता हासिए पर चले गए l 2024 का लोकसभा चुनाव परिणाम उसी का नतीजा हैl
नागपुर से संघ के सूत्र बताते हैं कि मोदी से यह भी कहा गया कि आप नम्बर वन की पोजिशन में रहिए, लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नम्बर वन पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिएl भाजपा मार्गदर्शक मण्डल में जाने की उम्र सीमा आपने ही 75 साल तय की है, उसके लिए हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पार्टी में नम्बर दो, तीन पर कौन रहेगा? यह संघ की सहमति से ही निर्धारित होगा l
बैठक में चर्चा का विषय यह भी रहा कि विभिन्न राज्यों में जिस तरह राजनीतिक कद में उभरने वाले नेताओं को नैराष्य में ढकेलने का काम हुआ, वह यूपी में नहीं चलेगा l यहाँ कल्याण सिंह और राम प्रकाश गुप्ता के कार्यकाल में जो कलह दिल्ली की वजह से हुई उसका खामियाजा पार्टी को लगभग दो दशक तक फुल मेजारिटी से दूर रहकर भुगतना पड़ा था l अब योगी आदित्यनाथ के साथ वह इतिहास नहीं दोहराया जाना चाहिए l
संघ ने कहा कि योगी के मुकाबले केशव मौर्य या बृजेश पाठक जैसे लोग कहाँ ठहरते हैंl जो व्यक्ति अपना चुनाव नहीं जीत सका और पार्टी को भी अपने क्षेत्र से जीत नहीं दिला सका वह योगी का विकल्प कैसे बनेगा? वह डिप्टी सीएम पद का कार्य भी ठीक से कर नहीं पाया और सीएम बनने का सपना देख रहा है l सूत्र यह भी बताते हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पिछड़ा वर्ग से तलाश हो रही है लेकिन इस रेस में केशव मौर्य का नाम नहीं है l साफ़ जाहिर है कि नीति आयोग की 27 जुलाई को हुई बैठक के दौरान श्री मौर्य का फोकस केवल सीएम की कुर्सी पर ही रहा, शायद इसीलिए दिल्ली से लौटने के बाद वह गृह मंत्रालय (विभाग) की बैठक ऐसे लिए जैसे वह अपने अधीन विभाग को निर्देशित कर रहे हों l उनकी इस हरकत को प्रदेश की जनता ने बचकानी मानते हुए योगी को चिढ़ाने अथवा उकसाने वाली मानी l
राजनीतिक विश्लेषक इस हरकत के पीछे अमित शाह की 'शह' होने से भी इनकार नहीं करते हैं l हालांकि जुलाई के मध्य में दिल्ली में हुई मार्गदर्शक मण्डल की बैठक के बाद से अमित शाह लाइम लाइट में कम हो गए हैं l 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में योगी द्वारा मोदी और शाह को जिस तरह इग्नोर किया गया उससे जाहिर हुआ की वह अन्य प्रांतों के सीएम की तरह रबर स्टैम्प नहीं बनेंगे, इसके एवज में उनकी कुर्सी भले ही बलि चढ़ जाए l (अगली रिपोर्ट कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी की निखरती इमेज पर) ..... l
योगी आदित्यनाथ जी महाराज हिन्दुस्तान के सबसे ईमानदार व श्रेष्ठ मुख्यमंत्री है
जवाब देंहटाएंउनसे बेहतरीन राजर्षि कोई नहीं है ।वे राजा जनक की तरह विदेह हैं
जवाब देंहटाएंयोगी जी की टक्कर में कोई नहीं है जय योगी जय जय श्री राम
जवाब देंहटाएंJai siyaram ji koi na hai aur na koi hoga Jai siyaram ji
हटाएंयोगी जी जैसा इमानदार कर्म योगी तत्काल निर्णय वाला कोई नही देख प्रेम से ओतप्रोत जय जय सियाराम
जवाब देंहटाएंJai siyaram ji
हटाएंयोगी एक ईमानदार संन्यासी राजा है जो राज धर्म का पालन कर रहे हैं
जवाब देंहटाएंJai siyaram ji jai Yogi ji
हटाएंसनातन संस्कृतिके संरक्षक योगी जी बेमिसाल है।उनका रहना आवश्यक है।जय श्रीकृष्ण!
जवाब देंहटाएंYogi ji को हटाना u p से b j p ko jana हो जायेगा
जवाब देंहटाएं