किसानों ने चन्दा जुटाकर जेसीबी से करायी माइनर की सफाई

कागज पर टेल तक पहुंचाया जा रहा पानी, माइनर की नहीं करायी गयी सफाई

2 दिन बाद भी किसानों के खेत तक नहीं पहुंचा पानी तो किसानों ने बनाई योजना

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करौदी गांव से निकला माइनर कि सफाई न होने से किसानों के खेत तक पानी न पहुंचने के कारण किसानों ने चंदा जुटाकर जेसीबी से माइनर की सफाई कराई। जानकारी के अनुसार शारदा सहायक नहर खंण्ड 36 से करौदी गांव से निकला माइनर जो खलीलपुर, खोभरीया, जमुहाई, कैशरपुर के दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ खेत की सिंचाई का मुख्य कारण माइनर है, की सफाई न होने से किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा जिससे किसानों की धान की रोपाई प्रभावित हो रही थी। शनिवार को किसानों द्वारा चंदा जुटाकर माइनर की सफाई कराई गई सरकार द्वारा नहर विभाग को टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया लेकिन कागज में नहर द्वारा टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है मगर माइनर की सफाई नहीं कराई गई है। इसके अलावा और कई माइनरों में  पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
शुक्रवार को नहर में पानी आने के बावजूद भी शनिवार तक जब किसानों के खेत तक पानी न पहुंचा तो किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चंदा जुटाकर सफाई कराया गया। किसानों को खेत तक पानी पहुंच गया जिससे किसानों द्वारा नहर विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वीरेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, हरिराम, सोती राजभर इत्यादि लोग उपस्थित

Related

जौनपुर 2768706442274537617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item