पत्रकार की माता का हुआ निधन, मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_358.html
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम मनियारेपुर निवासी पत्रकार प्रदीप मिश्रा की माता दुर्गावती देवी की हृदयगति रुकने से देर शाम निधन हो गई। निधन की खबर से क्षेत्र व पत्रकारों में शोक की लहर ब्याप्त है। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में चक्कर आने पर व सांस फूलने पर उपचार हेतु उन्हें वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान तबियत सुधार हो कर अचानक बिगड़ गयी। देर शाम तक दिल के दौरे के कारण जीवन से लड़ते-लड़ते देह का त्याग कर दीं। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास मनियारेपुर गांव लाया गया जहां उनका पूरा परिवार व पूर्वजो की जन्मभूमि थी।तत्पश्चात उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। 75 वर्ष के इस जीवन में अपने परिवार के लिए चट्टान की तरह खड़ी थीं। दुर्गावती देवी सरल व सहज स्वभाव के साथ साथ दूसरे के मदद के लिए सदैव तत्तपर रहतीं थीं। इसी कारण वह लोगों को अति प्रिय थीं। दुर्गावती देवी अपने पीछे दो पुत्र सतीश चंद मिश्रा व प्रदीप मिश्रा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं। पिछले कुछ सालों से चंदवक बाजार के रामदेवपुर में अपने निवास पर ही ब्यापार कर जीवन यापन करती थीं। बता दें कि 12 वर्ष पूर्व पत्रकार प्रदीप मिश्रा के सिर से पिता कल्पनाथ मिश्रा का साया उठ गया था। अब उनकी माता दुर्गावती देवी के निधन से परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।