ऑन लाइन डिजिटल उपस्थिति का होगा पूर्ण बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_30.html
जौनपुर। प्रदेशीय महामन्त्री अनिल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई I जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी, जौनपुर जिले की कार्यकारिणी एवं विभिन्न ब्लाकों की कार्यकारिणी ने प्रतिभाग किया I प्रदेशीय महामन्त्री /जिला अध्यक्ष जौनपुर अनिल यादव ने कहा कि ऑन लाइन डिजिटल उपस्थिति तब तक व्यवहारिक नहीं है जब तक हम अध्यापकों को हाफ सी.एल., 30 ई.एल. एवं हमारी पूर्व में की गयी महत्वपूर्ण माँगे नहीं मानी जाती I बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 08 जुलाई से प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को ऑन लाइन डिजिटल उपस्थिति देने सम्बन्धी आदेश का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। पूर्व में की गयी महत्वपूर्ण माॅंगों सहित 15 सी.एल., 15 हाफ सी.एल. एवं 30 ई.एल. जब तक नहीं मिलती, तब तक ऑन लाइन डिजिटल उपस्थिति का बहिष्कार किया जाएगा I जुलाई के अंतिम सप्ताह तक माँगे न माने जाने पर क्रमश ब्लाॅकों, जनपद मुख्यालयों एवं महानिदेशक कार्यालय पर धरने होंगे I संगठन ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से अपील की आप सभी शिक्षक भाई एकजुट रहें,भयभीत होने की आवश्यकता नहीं। नियम विरुद्ध आदेश वापस कराया जाएगा ।
Naokariye chali jayye
जवाब देंहटाएंTime se 5 mnt pahile pahuche me kaun se pareshani hai
Sarkar vetan dene me jab der nahi karti to aap bhi 5 mnt pahile pahuchiye