पीड़िता ने डीएम से लगायी जानमाल की गुहार

 जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मंडवीवर उर्फ पचहटियां निवासिनी रम्पा देवी ने गुरूवार को जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विपक्षी पर बहला-फुसलाकर बिना  प्रतिफल के बैनामा कराने, जबरन कब्जा करने व जानमाल की धमकी देने की बात बतायी। साथ ही न्याय की गुहार भी लगायी। रम्पा देवी पत्नी स्व. बचनू  के अनुसार विपक्षी आकिब हुसैन पुत्र गुलाम निवासी सिपाह थाना शहर कोतवाली एवं सुशील चौरसिया पुत्र परमानंद चौरसिया निवासी मिसिरपुर थाना जफराबाद धोखे से जमीन लिखवाकर उस पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जो जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने 2021-22 में विश्वासघात करके उसकी जमीन को बैनामा करवा लिया। बदले में एक भी पैसा नहीं दिया। जब पैसे की मांग की तो यह बार-बार बात को टाल देते थे। पीड़िता ने जब समझ लिया कि ये लोग उनके साथ विश्वासघात कर रहे हैं तो उसने बैनामा मंसुखी व एग्रीमेंट मंसुखी के लिये दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया। इसकी जानकारी होने पर विपक्षी मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बना रहे हैं। बीते 18 जुलाई एवं 23 जुलाई को विपक्षी आकिब हुसैन पुत्र गुलाम ने मेरे मोबाइल नम्बर पर फोन करके जानमाल की धमकी दिया। परेशान होकर पीड़िता ने जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item