अमान्य विद्यालय में लगा प्रशासन का ताला
सेंट वीम पब्लिक स्कूल एवं नेशनल पब्लिक स्कूल बगैर मान्यता के मिले
खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज की कार्यवाही से मचा हड़कम्पशाहगंज,
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर चेतावनी देते हुये तालाबन्दी कराया। बड़ागांव न्याय पंचायत में चल रहे अमान्य विद्यालय सेंट बीम पब्लिक स्कूल बड़ागांव व दूसरा विद्यालय नेशनल पब्लिक स्कूल बाबू का पुरवा इन दोनों विद्यालयों की कोई मान्यता नहीं है। संचालक बगैर मान्यता के एलकेजी से हाईस्कूल तक अवैध कक्षाएं धड़ल्ले से संचालित कर रहे थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त दोनों विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालय संचालन बंद करने का आदेश दिया। चेताया कि पुनः विद्यालय का संचालित होते पाया गया तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिम्मेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उपरोक्त विद्यालयों में विद्यालय बन्द की सूचना चस्पा कर ताला लगा दिया गया है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ नोडल संकुल बड़ागांव बुधिराम, संकुल प्रभारी डा. रामयश विश्वकर्मा, सह समन्वयक डा रत्नेश सिंह, डा अभिषेक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।