नहर में पानी न आने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

 क्षेत्रीय किसानों के लिये अभिशाप बनी सूखी नहर के अन्दर खड़े होकर किसानों ने किया प्रदर्शन


डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उत्तरी छोर से होकर गुजरने वाली व क्षेत्रीय किसानों के लिए अभिषाप शारदा सहायक खण्ड—36 के पेसारा राजवाहा में कई महीनों से पानी न आने से धान की रोपाई प्रभावित होने से आक्रोशित किसानों ने लोहराखोर गांव में सूखे राजवाहा में प्रदर्शन किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। साथ ही लोगों ने चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर पानी नहीं आया तो विभाग के जनपद मुख्यालय में ताला जड़ा जाएगा। किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि शारदा सहायक खण्ड—36 पेसारा राजवाहा से क्षेत्र के पनिहर, मोरखा, विशुनपुर, अमिलिया, अइलिया, कुसुम्ही, जरासी, लोहराखोर, भुलनडीह, हबुसही, बोड़सर, तराव, हिसामपुर, मढ़ी, बिसौरी सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों के हजारों एकड़ भूमि की खेती राजवाहा पर आश्रित हैं। पहले नहर थी बाद में विभाग ने राजवाहा कर दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के घोर लापरवाही के कारण खरीफ के सीजन में हर साल पानी किल्लत होती है। इस साल भी अभी तक पानी नहीं आया। धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। आक्रोशित किसानों का कहना था कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का काम नहरों में समय से पानी पहुंचाने का है वह भी जब नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।किसानों ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर राजवाहा में पानी नहीं आया तो जनपद मुख्यालय के कार्यालय में ताला बंदी की जाएंगी। जबकि पिछले दिनों जिले के जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट कहा था कि जिले की सभी नहरों को पूरी क्षमता के चलाया जाय। यहां पूरी क्षमता को कौन कहे, इस नहर में कई महीनों से पानी आया ही नहीं। प्रदर्शन करने वालों में बेचन लाल शर्मा, राम अवतार शर्मा, उदयभान शर्मा, रामजी यादव, सर्वेश चंद्र, झूरी यादव, साहब राजभर, रिंकू, जितेंद्र सिंह, कौशल राम, सत्य नारायण गिरि, आलोक शर्मा, रॉबिन शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, जयकेश भास्कर, अमित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 362893870618942599

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item