कायस्थ महासभा एवं संगत पंगत की संयुक्त बैठक में बनी रणनीति

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 जौनपुर/संगत पंगत जौनपुर की संयुक्त मासिक बैठक कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा के हुसेनाबाद स्थित आवास पर हुई। अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं संचालन जिला महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर आगामी 4 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सावनी सहभोज का निर्णय लिया गया। 

कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के नेतृव में कायस्थ महासभा पूरे देश में कायस्थ हित में कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय सचिव राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि कार्यक्रम मे मंत्री, विधायक, कायस्थ परिवार के सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। वरिष्ठ नेता संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारियों के आपसी सहमति से किया जायेगा। जौनपुर कायस्थ के ज्यादातर कायस्थ संगठन ने चंदा लेने—देने की प्रथा बन्द कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल सभी लोग अपने माता के नाम पर एक पौधे लगाएंगे। इस दौरान बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। बैठक में इसके बाद सभी लोगों ने आशीष श्रीवास्तव नगर पालिका व मनीष अस्थाना पूर्व सभासद की माता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2949373641803793315

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item