इमरानगंज—भरौली मार्ग पूरी तरह जर्जर

 सेंट जांस स्कूल—आईटीआई के बच्चे, अभिभावक, अध्यापक व ग्रामीण परेशान

विधायक समेत कई जिम्मेदारों से लगा चुके हैं गुहार, बरसात में चलना हुआ दुरूह

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र के इमरानगंज—भरौली मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पूरी तरह से गड्ढे से पटा पड़ा है। बता दें कि उक्त मार्ग इमरानगंज बाजार से भरौली जमदानीपुर कैथौली गांव होते हुए दिदारगंज तक जाता है। योगी सरकार के गड्डा मुक्त अभियान में यह सड़क बदनुमा दाग साबित हो रहा है। जन प्रतिनिधियों, जिम्मेदारी अधिकारियों की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते लोग सरकार कों कोस रहे हैं। इसी मार्ग पर सरकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) समेत कोतवाली क्षेत्र का प्रमुख शिक्षण संस्थान सेंट जांस स्कूल भी है। हजारों छात्र छात्राओं, अध्यापक, अभिभावक प्रति दिन जान जोखिम में डाल स्कूल जाते हैं। इस बाबत स्कूल की प्रधानाध्यापिका लिम्सी जी ने बताया कि पिछले वर्ष नये वर्ष पर विधायक रमेश सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। उन्होंने भी सड़क कि दुर्दशा देख जल्द बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका। इस बाबत क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को पुनः एक पत्र प्रेषित किया गया। स्कूल में लगभग एक हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। वहीं आईटीआई में भी सैकड़ों छात्र प्रशिक्षणरत है। प्रिंसिपल समेत अभिभावकों, अध्यापकों और ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुहार लगाई है। विधायक रमेश सिंह का कहना है कि उक्त मार्ग का कार्य योजना दिया जा चुका है। मानसून सत्र में पैसा रिलीज हो जायेगा। मेरे विधायक बनने से पहले तत्कालीन विधायक द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया था जिसका समय 5 वर्ष होता है लेकिन इसके पहले ही सड़क जर्जर हो गया। इसके लिये मैंने प्रमुख सचिव से व्यक्तिगत निवेदन किया है जिसे स्वीकार्य कर लिया गया है। अगस्त माह के पहले सप्ताह में काम शुरु हो जायेगा। ऐसा भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

Related

डाक्टर 3564770644021411645

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item