टैबलेट व स्मार्टफोन का सदुपयोग करें छात्र-छात्राएं: सांसद

 

अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज लपरी में स्मार्टफोन का हुआ वितरण

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लपरी गांव में स्थित अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण छात्र-छात्राओं को सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने किया जहां उन्हें तकनीकी शिक्षा पर जानकारी देते हुये टैबलेट एवं स्मार्टफोन का सकारात्मक सदुपयोग के लिए जोर दिया। स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरित करते हुये मुख्य अतिथि लोकसभा सदर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने छात्र—छात्राओं को नसीहत दिया। साथ ही कहा कि सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, उसमें स्मार्टफोन टैबलेट पठन-पाठन के लिए दिया जा रहा है। आज तकनीकी दुनिया में इसका सदुपयोग करें जिससे वह पूरी दुनिया की जानकारी स्मार्टफोन से प्राप्त कर एक अच्छी तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं में कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुये प्रबंधक मुन्ने लाल यादव ने तकनीकी शिक्षा पर जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में सब कुछ तकनीकी संसाधन मुट्ठी में होगा जिसे बेहतर से जानने की जरूरत है। प्राचार्य डॉ वकील यादव ने आज के प्रतियोगी दौर में तैयारी के लिए जानकारी देते हुये कहा कि स्मार्टफोन के जरिए जिस क्षेत्र में जानकारी चाहेंगे, सब कुछ इसमें मिलेगा लेकिन इसका सदुपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन जिलाजीत ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार, सुभाष यादव, मोहम्मद इरफान, जय प्रकाश, बांके लाल, अनीता बिन्द, तारेख लता, अंकित, बादल, रामकृपाल, दिनेश चौहान, रामनवल गुड्डू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7932968952745124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item