बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखा बारात से लौट रही महिलाओं के आभूषण लुटे
थाने पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने टीम को जल्द गिरफ्तारी के दिये निर्देश
नौपेड़वा(जौनपुर) जनपद से प्रयागराज मार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर गांव के पास शुक्रवार की रात्रि एक बजे वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चढ़ने के दौरान बारात से लौट रही इनोवा कार में बैठी महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर आभूषण व कुछ नगदी लूट फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने रात्रि में ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। दोपहर में थाने पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना की जानकारी लेने के बाद मातहतों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।
थाना क्षेत्र के धनियांमऊ निवासी कैप्टन राजबली मिश्र के पुत्र सौरभ कुमार मिश्र की शादी मछलीशहर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बड़ेरी निवासी कमलेश तिवारी की पुत्री प्रज्ञा के साथ तय थी। बारात शाम को रवाना हुई तो एक अर्टिका कार व इनोवा कार में घर की महिलाएं भी बारात में शामिल होने पहुँची। द्वारचार एवं जयमाल पश्चात खाना खाकर दोनों वाहनो में सवार महिलाएं घर के लिए रवाना हुई। दोनों वाहनों के चालक मछलीशहर से जौनपुर होते हुए फतेहगंज के आगे चकमिर्जापुर गांव पार कर वाराणसी लखनऊ हाइवे पर दाहिने चढ़ने के बजाय इनोवा कार बाएं की तरफ मुड़ गयी जबकि अर्टिका दाहिने मुड़कर हाइवे पर चढ़ गई। इनोवा कार आगे रास्ता कच्चा पाकर पीछे से कार चालक बैक करने लगा। उसी दौरान पीछे से पहुँचे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कार को असलहे के बल पर रोक लिया। बतातें है कि कार में सवार एक बालक के कनपटी पर बदमाशों ने असलहा सटा दिया भयभीत महिलाओं ने गले में पहनी हार, चेन, झुमका, अंगूठी व कार में सवार युवक की जेब से करीब 6 हजार रुपया छीनकर फरार हो गए। करीब पांच लाख से अधिक के आभूषण छीन जाने के बाद पीड़ित लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया। सूचना पर सबसे पहले सीओ सदर परमानंद कुशवाहा व थोड़ी देर में पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने चालक व परिजनों से घटना की जानकारी ली।