दबंग ने आधी रात को बैलगाड़ी रिहायशी मङहापुर फुंका

 दिन में मंचूरियन खाने को लेकर हुई थी कहासुनी 

सरायख्वाजा के देवकली गांव का मामला

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में आधी रात को बाईक सवार दबंगों ने एक रिहायसी मङहा बैलगाड़ी, डीजल इंजन में आग लगाकर जला दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए । पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

 बता दें कि देवकली गांव निवासी राजेश कुमार यादव का पुत्र सदानंद यादव भकुरा मोङ बाजार के पास मंचूरियन की दुकान पर मंचूरियन खाकर पैसा उधार किया था।  रविवार को सदानंद ने मंचूरियन का पैसा देने दुकान पर गया।  दुकान मालिक बाबूलाल से उसकी कहासुनी नोकझोंक हुई। आरोप है कि जिससे के बाद सदानंद को मारने की धमकी दी गई । हालांकि सदानंद वहां से वापस घर लौट आया। राजेश कुमार यादव का आरोप है कि आधी रात को मोटरसाइकिल सवार होकर चार लोग उसके घर पहुंचे ,लेकिन घर घनी आबादी में होने के चलते वह लोग उसकी पाही पर पहुंचे, जहां राजेश की बैलगाड़ी रिहायसी मङहा और डीजल इंजन था ,सभी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिए और देखते- देखते वह धू धूकर जलने लगा। आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । जिसमें एक आरोपी को पहचान लिया गया । हालांकि घटना के दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई और सूचना की पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची । सुबह राजेश कुमार यादव ने सरायख्वाजा पुलिस को एक नाम जब तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है । घटना के दौरान करीब 75  हजार के संपत्ति का नुकसान हुआ है। राजेश ने कहा कि उसे दिन पाही पर सदानंद नहीं सोया था अन्यथा यह सब मिलकर उसे मार डालते है।

Related

डाक्टर 7669077271923296623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item