खबर से हरकत में आया नगर पंचायत, ठीक हुआ मोटर, खुला ताला
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_139.html
नेशनल हाईवे के समीपस्थ एक पखवारे से बन्द था शौचालय
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क़स्बे के मुख्य मार्ग के तकिया पर बना शौचालय जिम्म्मेदारो की लापरवाही से एक पखवारे से बंद शौचालय आखिरकार दुरुस्त कर चालू कर दिया गया। मोटर ख़राब होने से जल आपूर्ति बाधित होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। प्रकरण मीडिया में उठा तो नगर पंचायत की तन्द्रा भंग हुई। गत दिनों से सामुदायिक शौचालय शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
दअरसल इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफ़ी दिनों से शौचालय पर ताला लटकने से राहगीरों और बाहर से आने वाले लोगों को खासी मशक्कत का करना सामना पड़ता था। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी शासन के दावे को मुंह चिढ़ा रहा है। मीडिया कर्मियों ने इस प्रकरण पर गम्भीरता दिखाई तो नगर पंचायत प्रशासन बैक फुट पर आया। प्रभारी ईओ प्रदीप गिरी ने बताया कि मोटर ख़राबी के चलते सौचालय बाधित हुआ था, अब मरम्मत कर शुरू करा दिया गया है। वहीं क़स्बेवासियों का आरोप है कि कर्मियों की लापरवाही के चलते आये दिन इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने मीडिया का धन्यवाद दिया।