सीवर निर्माण में लापरवाही से घर गिरने के कगार पर

घर से सटी नाली—जमीन नीचे धंसी, जानमाल की गुहार

जौनपुर। नगर के मोहल्ला अजमेरी निवासी रविकान्त जायसवाल ने सीवर निर्माण में लापरवाही को लेकर नगर पालिका को जिम्मेदार बताया। साथ ही आरोप लगाया कि विगत एक सप्ताह से लगातार दिन में बारिश होने और बीते 12 जुलाई को बारिश होने के बाद घर के गेट के सामने सीवर निर्माण का कार्य पूर्ण न होने से बारिश का पानी लगातार मिट्टी में इकट्ठा होने व नाली की सफाई न होने से घर से सटी नाली जमीन सहित नीचे धंस गयी। इससे वहां लगभग 7 फिट गहरा व 5 फिट चौड़ा गड्ढा हो गया जिससे नाली व बारिश का पानी मकान की नींव में भरने लगा है। इसकी सूचना तत्काल नगर पालिका, जल निगम व सीवर निर्माण का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को दी गयी किन्तु आपसी सामंजस्य से कोई भी अपनी जिम्मेदारी न लेते हुए एक-दूसरे के ऊपर आरोप—प्रत्यारोप लगाकर धंसी नाली व जमीन की मरम्मत का कार्य नहीं करा रहे हैं। समय बीतने के साथ मकान की नींव में बारिश व नाली का पानी भरता जा रहा है जिससे परिवार को जान-माल का खतरा लगातार बना हुआ है। शिकायतकर्ता ने उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल उचित व प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश देने की मांग किया जिससे उक्त मकान में रहने वालों की जानमाल की सुरक्षा हो सके।

Related

जौनपुर 2046765288329079211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item