आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेन्द्र पर जड़ा ताला
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_106.html
बिजली संकट से क्षेत्र में मचा हाहाकार
सुइथाकला, जौनपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया तथा प्रदेश के उर्जा मन्त्री जहां हर घर निर्वाध विद्युत आपूर्ति के संकल्प को पूरा करने का दावा कर रहे हैं, वहीं क्षेत्र में बिजली संकट से किसानों एवं उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में बदहाल बिद्युत आपूर्ति के चलते लोगों को विद्युत उपकेंद्रों पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। बावजूद कर्मचारी बिजली सप्लाई करने में अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा यूपी में बिजली सप्लाई ऑल इज वेल का दावा कर रहे हैं। सुइथाकला-गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र की स्थिति इतनी बदतर है कि 24 घण्टे में तीन-चार घण्टे अनवरत विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने से जहां किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है तथा धान की बेरन खेतों में सूख रही है। बेलगाम विद्युत कटौती से त्रस्त किसान विद्युत उपकेंद्र पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गये और घण्टों विरोध प्रदर्शन किये।इस सन्दर्भ में मुख्य अभियंता जौनपुर ने बताया कि सुइथाकला उपकेंद्र पर ओवरलोड की समस्या के कारण समुचित विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है। रोस्टर के हिसाब से बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है।ओवरलोड की समस्या से निजात पाने के एक सर्किल का टेण्डर हो चुका है। शीघ्र ही समस्या से निजात मिलेगी। उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन के दौरान आनंद सिंह, पंकज सिंह, अर्जुन गौतम, शिवशंकर, राजेश सिंह, सौरभ,शिवम सिंह, सर्वेन्द्र सिंह, राजन आदि उपस्थित रहे।